एक परिचय

Click here for introduction in English

Brief Note

For the past few years we have had the privilege of interacting with professionals in the field of primary education and developing some multimedia interactive teaching material on a variety of subjects.

While doing this work we have observed that when someone well versed with one language tries to learn a new language, he / she automatically uses his / her knowledge of the language that he / she knows and matches the features of the new language.

Based on this belief we have hereby put up our study material here on this site to help people conversant with Hindi get a better grip of English Grammar.

हमारे अनुभव

गत कुछ वर्षों से हमें प्रथमिक शिक्षा से जुड़े कुछ विशेषज्ञों के साथ मिल कर अलग-अलग विषयों पर मल्टीमीडिया शिक्षण समग्री विकसित करने का अवसर प्राप्त हुआ है.

हम इस क्षेत्र से जुड़े़ अपने अनुभवों से पाया है कि कोई भी जब एक भाषा को जानने वाला व्यक्ति एक नई भाषा सीखने का प्रयास करता है तो वह अपने आप उस नई भाषा के विभिन्न पहलूओं को अपनी स्वभाविक भाषा के सन्दर्भ समझने का प्रयास करता है.

इससे सीखने वाले को भाषा से जुड़ने में आसानी होती है और उसका इस भाषा से परिचय सरल हो जाता है. ऐसा करने से भाषा के साथ दोस्ती करना आसान हो जाता है.

अपने इन्हीं अनुभवों को आधार बनाते हुए - हिंदी जानने वाले के अंग्रेजी सीखने के प्रयास को थोड़ा आसान करने की कोशिश हमने इस साईट में की है.

यहां हम ने हिंदी जानने वालों को हिंदी के संदर्भ में अंग्रेजी सीखने का तुलनात्मक प्रयास करता है. हम जानते हैं हिंदी में English सिखाना शायद बहुत से भाषा विद्वानों को पसंद नहीं आएगा, लेकिन फिर भी हमने यहाँ यह प्रयास किया है.

यह साईट कैसे बनी

डाटा स्पॅक द्वारा पछले कुछ वर्षों में नन्हें क्षात्रों के लिये कई मल्टी-मीडिया सॉफ्टवेयर का विकास किया है. आरंभ में, यहाँ पेश की गई जानकारी उसी कार्य के दौरान एकत्रित की गई शोध सामग्री का एक हिस्सा है.

हमारी टीम ने यह तय किया सामग्री उचित संशोधन के साथ इंटरनेट पर निःशुल्क परोसा जाये ताकि इसका लाभ और ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. इस लिये इस साईट का निर्माण हुआ.

हम ने यह तय किया है कि हम जब भी समय-समय पर जब भी सम्भव हो सकेगा इस साईट पर कार्य करेंगे और इसका विस्तार करेंगे. हमें यकीन है कि आप इस बात को अवश्य समझेंगे कि यह हमारा मुख्य कार्य नहीं है और यहाँ के धीमें विकास को क्षमा कर देंगे. इस साईट के विकास के लिये हमारा बल और हौंसला आपके पत्रों और टिप्पणियों पर निर्भर रहेगा.

प्रथम चरण में, हम नें अंग्रेजी भाषा के शब्द-भेदों (Parts of Speech)पर चर्चा करके शुरूवात की है. हम ने प्रयास किया है कि इसे सरल हिंदी में आप को शब्द-भेद से परिचित करवाएं.

सबसे पहले, आइए वाक्यों के बारे में कुछ चर्चा करते हैं.

चलिये sentences के बारे में जानें