Verb (वर्ब) - क्रिया

Verb is that word or group of words in the sentence that specifies the action taken or the state of the subject.

Verb is probably the most important part of speech in the english language.

It is so important that no sentence can be complete without a verb.


Verb वह शब्द या शब्दों का समूह है जो किसी व्यक्ति या वस्तु के सम्बन्ध में कुछ बताये या उनके द्वारा किये गये किसी कार्य को प्रकट करते हैं.

Verb की भूमिका किसी भी sentence में एकदम अहम होती है.

यहाँ तक कि verb के बिना कोई sentence बनता ही नहीं, बाकि के parts of speech के अंतर्गत वर्गित शब्द-समूहों का sentence में होना आवश्यक नहीं है.

उदाहरण:
निम्न वाक्यों में laughs, was driven, is verb के उदाहरण हैं.
1. यह Noun (Rinku) द्वारा किया जा रहे कार्य के बारे में बताता है. Rinku laughs
2. Noun (car) के लिए किसी अन्य के द्वारा किये गये काम की
जानकारी देता है.
The car was driven..
3. Noun (cat) क्या है या किस हाल में है इस बारे में यहाँ
जानकारी प्राप्त होती है.
The cat is good.

वर्ब के अध्ययन के लिये नीचे दिये गये पाठों पर गौर करें.

  1. Transitive and Intransitive Verbs
  2. Active and Passive Voices
  3. Moods
  4. Tenses
  5. Person and Number
  6. Auxiliary Verbs


of Verbs